logo

आयागर नगर वार्ड बेहाल – कचरे के अंबार से जनता परेशान

आयागर नगर विधान सभा छतरपुरदिल्ली वार्ड की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे बदबू फैल रही है और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

लोगों का कहना है कि यह वार्ड लावारिस की तरह हो गया है और पार्षद अपनी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे। गंदगी से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर खासा असर पड़ रहा है।

जनता लगातार शिकायत कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। नन्द फाउंडेशन काफी दिनों से कोशिश में लगे है कि यहां सफाई हो जाए

34
3520 views
  
1 shares