logo

मीरापुर बसही - भोजूवीर वार्ड, वाराणसी कमेटी का मनोनयन

वाराणसी आज दिन अंक 23 अगस्त 2025 को अशोक पुरम मीरापुर बसही स्थित डीह बाबा मंदिर प्रांगण में उपस्थित जन समूह द्वारा सर्वसम्मति से मीरापुर बसही- भोजूवीर वार्ड कमेटी का गठन हुआ जिसमें निम्न पदाधिकारी का मनोनयन हुआ ।
श्री विवेक कुमार शर्मा को वार्ड का अध्यक्ष चुना गया, श्री श्रवण कुमार शर्मा, मोहम्मद कमाल शेख सलमानी एवं आशु मौर्य को वार्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, वार्ड का महामंत्री श्री प्रकाश शर्मा को मनोनीत किया गया, श्री जितेंद्र कुमार शर्मा एवं महेंद्र प्रताप शर्मा को वार्ड का उप मंत्री मनोनीत किया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए श्री अनिल शर्मा एवं श्री राजेश ठाकुर को वार्ड का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया और श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री जीयुत राम शर्मा जी को वार्ड का संरक्षक घोषित किया गया इसी के साथ-साथ श्री अजीत कुमार शर्मा को वाराणसी जिले का उपाध्यक्ष घोषित किया गया ।
यह समस्त मनोनयन वाराणसी के जिला अध्यक्ष श्री भैया लाल शर्मा जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ । वार्ड कमेटी मनोनयन के इस कार्यक्रम में सर्व श्री अजय कुमार शर्मा, मुख्तार सलमानी, अनिल शर्मा, सोनू शर्मा, शिवलाल प्रसाद, विनोद कुमार शर्मा अवधेश शर्मा जी, के साथ-साथ सैलून एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सविता भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कुमार शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री भैया लाल शर्मा जी ने किया ।

26
553 views