नहीं रहे भूमि विकास बैंक बीकापुर के अध्यक्ष रमेश कुमार शुक्ल
बीकापुर (अयोध्या)।
भूमि विकास बैंक बीकापुर के चेयरमैन एवं राज माधवपुर श्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश कुमार शुक्ल का हुआ निधन।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी करीब 50 वर्षीय रमेश कुमार शुक्ल बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के शेरपुर हरिदासपुर के निवासी थे। राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले दिवंगत रमेश कुमार शुक्ल कई बार भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे। समाज सेवा से भी जुड़े रहे हैं। और जरूरतमंदों की हर संभव मदद किया करते थे।
बताया गया कि पिछले करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे थे। जिन्हें उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया था। कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी थी। उपचार के दौरान सोमवार दोपहर उनकी मौत हो गई।
रमेश कुमार शुक्ला के निधन पर राजनीति से जुड़े हुए लोगों, पत्रकारों सहित तमाम शुभचिंतकों और उनको चाहने वाले लोगों द्वारा गहरी शोक संवेदना जताई गई है। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।