तिरनाथपुर का आंगनबाड़ी केंद्र का परिसर हुआ झडिओ और कीचड़ में तपदिल
ओड़िसा के कालाहाण्डी जिला धर्मगढ़ ब्लॉक के कदली मुंडा पंचायत के तीर्नाथपुर गाँव के आगबाड़ी केंद्र तकरीबन 7 साल बाद निर्माण कार्य पूरा हुई । अभी अनेक परेशानियो बादल छाए हुए है। इस आंगनबाड़ी केंद्र लगभग 35 से 40 बच्चे दाखिल हुए है लेकिन बच्चो के लिए कोई भी सुभिधाजनक चीज नही पेय जल के लिए एक बोरिंग लगी है ।पर वहा बारिस में गंदे पानी का भराव हो जस्ता है रोजाना किचड़ से होते हुए बच्चों आगबाड़ी जाना होता है।बच्चों के खेलने हेतु झूला घर भी नही है आगबाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायिका आते है अपनी हाजरी लगाकर चले जाते है बच्चो को ओर गर्वबती महिलाओ को पूरा पोस्टिक आहार भी वितरण भी नही होता है।