logo

कुआं में लोटा गिरा, निकालने के क्रम में सूखे कुआं में दम घुटने से पिता पुत्र की मौत !

कुआं में लोटा गिरा, निकालने के क्रम में सूखे कुआं में दम घुटने से पिता पुत्र की मौ...त

#पलामू : हुसैनाबाद क्षेत्र में एक लोटा कुएं में गिर गया, उस

लोटे को निकालने पिता और पुत्र दोनो उतरे, इसी दौरान दम घुटने से दोनों की जा, न चली गई। प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया श, व। घटना स्थल पर हुसैनाबाद एसडीओ गोरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी विनेश कुमार, डॉ विकास कुमार पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया, घटना हुसैनाबाद के बड़ेपुर पंचायत के सहियारा गांव की है।

44
725 views