
बेगूसराय :सर्वश्रेष्ठ क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु की 117 वी जयंती मनाई गई l
आज सही सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में सर्वश्रेष्ठ क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु की 117वीं जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्ष जेपी सेनानी के संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्षता में मनाई गई l
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वाले में जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो ,रविशंकर पोद्दार गांधी जैन स्वराज पार्टी के नगर अध्यक्ष, वेद प्रकाश राष्ट्रीय मानव अधिकार के नेता सूरज कुमार, राजा कुमार, पवन शर्मा पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति , नाथों साव महिला सिविल सचिव सुनीता देवी अनेक गनमैन व्यक्तियों ने माल्यार्पण कील इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 8 अगस्त 1908 ई को राजगुरु का जन्म हुआ उन्होंने कहा कि महान देशभक्त क्रांतिकारी को आज के समय में लोग भूलते जा रहे हैं जिन्होंने देश के आजादी में अहम भूमिका निभाई जिसमें मंगल पांडे, उधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, सुखदेव, भगत सिंह अनेक क्रांतिकारी एवं नरम दल के नेताओं ने मिलकर देश आजाद कराई उनको शत-शत नमनl
इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि शिवराम हरी राजगुरु की आज 117वी जयंती पर उन्होंने कहा कि राजगुरु छात्र जीवन से ही भारत माता के पुत्र थे तभी तो जीवन के शुरुआती दिनों में 19 दिसंबर 1928 ई को भगत सिंह के साथ लाहौर में अंग्रेज अधिकारी जेपी सांडर्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए थे ऐसे महान क्रांतिकारी राजगुरु को शत-शत नमन l
इस अवसर पर राजेंद्र महतो जेपी सेनानी जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारा मुल्क देशद्रोहियों और आतंकवादी से घिरा हुआ है इसका मुकाबला हम सभी युवा मिलकर करें तब देश में विकाश हो सकता है मैं इनको शत-शत नमन करता हूं l
इस अवसर पर रविशंकर पोद्दार गांधी नगर अध्यक्ष जैन स्वराज पार्टी ने कहा कि राजगुरु की जयंती आधुनिक भारतीय इतिहास की एक पवित्र स्मृति है मैं उन्हें भूल नहीं सकता हूं वैसे क्रांतिकारी को शत-शत नमन l
इस अवसर पर पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति ने कहा कि देश के वैसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने देश के आजादी के लिए संघर्ष करते हुए ऐसे महापुरुष को शत-शत नमन करता हूं और आए हुए अतिथि को भी राजगुरु के प्रति उनके रह पर चलने को निर्देश आभार व्यक्ति करता हूँ रिपोर्ट :बिक्रम कुमार सिंह
. न्यूज़ पोस्ट बिहार