logo

गौमाता सड़क और कूड़ेदान में खाने को मजबूर, प्रशासन की अनदेखी पर उठे सवाल

बरेली। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर गौमाता खुले कूड़ेदानों में कूड़ा खाने को मजबूर हैं, जो न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि सड़क पर बैठने से राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण भी बन रहा है।

डेलापीर झूलेलाल द्वार, प्रेम नगर थाना, सैटेलाइट बस स्टैंड और जगतपुर चौकी के पास प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाय सड़क व कूड़ेदानों के आसपास बैठी रहती हैं। कूड़ेदान के असुरक्षित ढाँचे और सही ढंग से ढके न होने के कारण गौमाता उसमें जाकर पॉलिथीन व गंदगी खा रही हैं।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए भगवा हिन्दू सेना बरेली ने दिनांक 23 अगस्त को माननीय नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें यह मांग की गई थी कि –

1. शहर की सभी गायों के गले में रात में सुरक्षित आवाजाही के लिए रेडियम पट्टी लगाई जाए।


2. कूड़ेदानों को इस तरह सुरक्षित बनाया जाए कि गाय उसमें जाकर कूड़ा न खा सकें।


3. सड़क पर बैठी गायों के कारण हो रहे दुर्घटना के खतरे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।



लेकिन ज्ञापन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे शहरवासियों और गौभक्तों में नाराज़गी है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष एकांश गुप्ता, जिला महासचिव कशिश सक्सेना, जिला संगठन मंत्री आयुष अग्रवाल , लक्ष्य अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे


22
90 views