
*विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस संगठन विस्तार हेतु हुईं नई घोषणाएं
बड़गांव के मानस भवन मैं आज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने विहिप के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें संगठन के जिला जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सोलंकी द्वारा सभी को बताया कि आज से इकसठ वर्ष पहले जन्माष्टमी के दिन हिंदू हितों की रक्षा के संकल्प के साथ संगठन का निर्माण हुआ था , जो आज भी देश मैं और विश्व के कई देशों मैं हिंदू हितों की रक्षा के लिए लगातार सामाजिक क्षेत्र मैं कार्य कर रहा है चाहे सेवा का विषय हो चाहे सामाजिक समरसता हो धर्म की मठ मंदिरों की रक्षा का विषय हो संगठन सतत कार्य कर रहा है , वहीं बैठक मैं बजरंगदल के प्रखंड पलक नीरज तिवारी ने बताया कि संगठन के विस्तार के लिए
क्या-क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए एवं उनके द्वारा कुछ नवीन दायित्व प्रदान किए गए जिनमें प्रखंड उपाध्यक्ष रामबिहारी पांडे, सह मंत्री मधु कटारे, सहसंयोजक रामजी उपाध्याय ,एवं अनिल चौरयाल को सहसंयोजक का पद भर दिया गया
कार्यक्रम में विवेकानंद तिवारी,रामजी असाटी, राहुल ताम्रकार ,सूरज नामदेव, दीपक मिश्रा ,जेपी कटारे, शांतनु श्रीवास्तव, संगम तिवारी,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे