logo

जयपुर, 24 अगस्त 2025 | राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर ग्लैमर और अवार्ड्स का शानदार संगम

---

जयपुर, 24 अगस्त 2025 | राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर ग्लैमर और अवार्ड्स का शानदार संगम

Vogue Edition द्वारा आयोजित स्टारडम अवार्ड एवं फैशन शो का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस शो की ऑर्गेनाइज़र और डायरेक्टर इशा कोहली रहीं।

इस विशेष अवसर पर टीवी की मशहूर अभिनेत्री नवीना बोले ने अपनी उपस्थिति से शो की शान बढ़ाई। शो में 50 से अधिक मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा।
शोस्टॉपर के रूप में यशिका अग्रवाल और पिंकी चौधरी नज़र आईं, जबकि आंचल पूरी को ब्रांड फेस चुना गया।

इस फैशन शो में कई प्रसिद्ध डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन पेश किए, जिनमें शामिल रहे:

Jaipur Jabza by नूर फ़ातिमा

Jagranee by शिवानी सिंह

Darla Stitches by मुस्कान सोनी


इवेंट के ज्वेलरी पार्टनर्स रहे Khandaka Jewels by पियूष जी, रिंकू सैनी और शुभम शर्मा। वहीं मेकअप पार्टनर रहीं सुनीता कुमावत (Sizzlinsally)।

शो की एंकरिंग अभिषेक वैष्णव ने संभाली।
मुख्य अतिथियों में शामिल रहे – युवराज कोहली, अनीता कोहली, पुष्पेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, नीरज माहेश्वरी, आशीष शुक्ला, विकास कुमार गुर्जर,मीडिया आदि।

कार्यक्रम में 50 से अधिक Stardom Awards वितरित किए गए। साथ ही हैंडीकैप्ड और ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों के लिए डोनेशन भी किया गया, जिससे यह आयोजन न सिर्फ ग्लैमर बल्कि समाजसेवा का प्रतीक भी बना।

कुल मिलाकर, यह शाम ग्लैमर और अवार्ड्स का शानदार संगम साबित हुई।


---

41
2250 views