पवनी मे निकली काली व पिली मारबत.
संवाददाता: पवनी: पाडवा पर पवनी के मिशन मारबत उत्सव मंडळ, कालोनी मोहल्ला पवनी वार्ड.क्र.०५ की और से सुबह ८ बजे के दौरान काली व पिली मारबत बडे उत्साह के साथ निकाली गई! डीजे की धून पर थिरकते युवाओ के साथ काली व पिली मारबत गाव के हिवरा रोड से सर्व्हिस रोड होते हुये मुख्य मार्ग से मोगरकसा रोड पर आतिषबाजी की गयी फिर दोहपर 2 बजे मारबत का जल्लोष के बीच दहन किया गया,इस अवसर पर एकनाथ गोडबोले, अभम उईके, रितेश राऊत,नरेंद्र तीनखेडे,राहुल सूर्यवंशी,गीतेश पाचोळे,प्रमोद आहाके, उमेश चोकसे, शुभम उईके,रोहित जिजोते,दीपक तीनखेडे, विनोद टेकाम,अमन कश्यप,सहित मिशन मारबत उत्सव समिती के सदस्य व नागरिक शामिल थे.