अजमेर के कोटरा में बाबा रामदेवजी के मेले में उमड़ी आस्था की भीड़
अजमेर। कोटरा स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर में वार्षिक मेले की शुरुआत होते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया।
मेले में भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। साथ ही झूले, खिलौने और मिठाइयों की दुकानें बच्चों और महिलाओं के लिए खास आकर्षण बनी हुई हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर और आसपास सेवा शिविर लगाए गए हैं। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
अजमेर से देवेंद्र सिंह