logo

ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियान के अंतर्गत बड़ागांव धसान पाठशाला में 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन


ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका *राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस पर संस्था द्वारा भारत की सभी ब्रांचेस में 22 से 25 तक अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।* जिसके तहत बड़ागांव सरकारी अस्पताल में यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें बड़ागांव के श्री रामलाल जी प्रजापति नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ागांव, श्री सुनील जी रैकवार मंडल अध्यक्ष बीजेपी एवं पार्षद ,श्री कपिल जी नामदेव पार्षद जी शिविर के शुभारंभ हेतु पधारे। सर्वप्रथम बीके रामअवतार भाई, क्लास के भाई बहनों एवं सभी अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। फिर राम अवतार भाई ने सबको दादी प्रकाशमणि जी के महान जीवन आदर्शों के विषय में संक्षेप में अवगत कराया।
इसके बाद अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें श्री रामलाल प्रजापति जी ने कहा की डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन डॉक्टर को भी जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है इसीलिए रक्तदान महादान, महापुण्य और जीवनदान है। दादी प्रकाशमणि जैसी महान विभूति के स्मृति दिवस पर यह सेवा एक सराहनीय कार्य है जिससे समाज में सेवा और सहयोग भाव का प्रसार होगा। अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बड़ागांव वासी भाई बहनों का बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेने हेतु आह्वान किया। तत्पश्चात सभी ने इस सेवा के लिए अपना सहयोग व समर्थन भाव प्रकट किया। और दीप प्रज्वलन के साथ रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के पीछे समाज को यह संदेश देने का उद्देश्य रहा कि *सच्ची आध्यात्मिकता सेवा भाव और सहकारिता सिखाती है।* इसी विचार के साथ संस्था के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत "समाज सेवा प्रभाग" के सौजन्य से यह राष्ट्रीय अभियान पूरे भारत और नेपाल के सेवाकेन्द्रों में एक साथ आयोजित किया गया। जिसका लक्ष्य भारत में एक साथ एक लाख यूनिट रक्त जमा करने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का रखा गया जिससे समाज में सेवा और सहयोग भाव की लहर को फैलाया जाए। इसमें न केवल संस्था से जुड़े हुए भाई-बहनों ने लेकिन समाज के महिला पुरुष युवा व्यापारी अधिकारी इत्यादि हर वर्ग के लोगों ने इस मानव सेवा में उत्साह पूर्ण भागीदारी की ।
टीकमगढ़ के राजेंद्र प्रसाद हॉस्पिटल से पधारी ब्लड बैंक की टीम ने सुचारू रूप से रक्तदान का कार्य संपन्न कराया।

20
432 views