ग्राम सांकरा में किया गया गोविंदा टोली का सम्मान और तीज पर्व पर सामूहिक करूभात का किया गया आयोजन
धमतरी।दिनांक 25/08/25 को ग्राम सांकरा में ग्राम विकास समिति व ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा तीज पर्व के शुभावसर पर गांव के तिजहारिन बेटियों और माताओं सामूहिक करूभात खिलाने का आयोजन किया गया साथ ही साथ ग्राम सांकरा के गोविंदा टोली का भी सम्मान किया गया जो कि दही हांडी खेल में राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर भिलाई में प्रथम स्थान प्राप्त कर 1लाख रुपए की ईनाम राशी तथा धमतरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर 31हजार रुपए ईनाम राशि जीत कर ग्राम सांकरा और पूरे धमतरी जिले का के नाम को गौरवान्वित किया ।इस कार्यक्रम में सरपंच श्री उदय राम साहू, उपसरपंच श्री तुलसी साहू,ग्राम पटेल श्री लिलेश्वर बनपेला,ग्रामविकास समिति के अध्यक्ष श्री सहदेव कुर्रे जी, उपाध्यक्ष श्री फिरोज बनपेला,कोषाध्यक्ष रामेश्वर कुर्रे,सचिव सुयश कुमार एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थिति रहे।