
सिंगहीं आरा प्रतियोगिता में बागर विद्यालय का दबदबा, छात्र - छात्राओं ने कई विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया
भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार द्वारा आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर सिंगहीं भोजपुर आरा में 23 - 24 अगस्त 2025 को दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया था। भोजपुर विभाग के 25 विद्यालयों से 325 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में बागर विद्यालय का दबदबा रहा। 15 अलग - अलग प्रकार के प्रतियोगिताओं में बागर के छात्र - छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। वैदिक गणित में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के साथ - साथ वैदिक गणित शिशु वर्ग में रजनीश, अभिषेक, आस्था ने प्रथम तथा बाल वर्ग में मनीषा, दिव्यानी, अमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में शिवम, अंकित, नंद जी द्वितीय रहे। अंग्रेज़ी शिशु वर्ग में आर्यन, ऋषभ, महेश प्रथम स्थान लाने में सफल रहे। विज्ञान में आदर्श, शोएब अख्तर, प्रकाश और शुभम, कृषु, रिया, रानी शिशु वर्ग और बाल वर्ग में क्रमशः द्वितीय रहे। इसके अतिरिक्त गणित, विज्ञान मॉडल, मूर्ति कला और पत्र वाचन में भी बागर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सभी विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विकास दुबे ने सभी विजेताओं को बधाईयां देते हुए कहा कि विद्यालय के सभी विषयों के आचार्य शिक्षकों और आचार्या शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम और सहयोग के बिना ऐसा संभव नहीं होता। हमें उम्मीद और आशा है कि इसी प्रकार आगे भी सबके सामूहिक प्रयास और मेहनत से बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहयोग मिलता रहेगा।