logo

जामताड़ा दुमका रोड में एक भीषण सड़क हादसा

जामताड़ा दुमका रोड में पालोजोरी के पास जरगढ़ी गांव के पुलिया के पास एक हाइवा और नूरी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई सूत्रों से पता चला है की दुमका की ओर से पैसेंजर बस नूरी बस धनबाद के लिए जा रही थी और जामताड़ा की तरफ से दुमका की तरफ जाने वाली रोड में हाइवा जा रही थी पालोजोरी के पास में एक पल पड़ता है जरगढ़ी गांव में जहां वह पुल सक्रिय है वह पतला पुल है । इस रोड में डे नाइट 24 घंटा गाड़ी चलती है मालूम पड़ता है कि हाय वो ढलान की स्थिति में थी और वह ब्रेक में कंट्रोल नहीं कर पाया और जाकर नूरी बस में टकरा गई जो कि पहले ही नूरी बस उसे पतले पल में आ चुकी थी स्कूल में सिर्फ एक ही वहां पर होने का जगह है एक बार में दो वहां आने पर दुर्घटना हो जाती है
बस में पूरे फुल पैसेंजर थे बस के पैसेंजर का किसी तरह का दुर्घटना होने की जानकारी नहीं मिली है किसी भी पैसेंजर को हलकी-फुलकी चोट लगी है
पैसेंजर से पूछने पर पता लगा की बस अपने गति में चल रही थी अचानक टक्कर हुआ तो हम लोग पूरी तरह से डर गए और हमारे मन में डर का माहौल पैदा हो गया इससे पता चलता है कि सभी यात्री पूरे डरे हुए हैं कोई धनबाद कोई जामताड़ा कोई बोकारो जाने वाले पैसेंजर थे और पूरी इस दुर्घटना के कारण पुल में जाम लग गया है और पूरी तरह से आने-जाने का रास्ता ब्लॉक हो चुका है क्योंकि स्कूल में पर होने का मंत्र एक ही वहां की जगह है जिससे और भी परिवहन का आने-जाने में बहुत परेशानियां हो रही है और जाम लग गया है यात्रीगण उतार के बैठे हुए हैं।

10
455 views