कोरोना को लेकर हिंडौन प्रशासन बेहद सतर्क, लोगो की हो रही है बारीकी से जाँच,
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हिण्डौन प्रशासन ने शहर में कोरोना के प्रति लोगों को सतर्कता से रहने के निर्देश दिए, चौपड़ सर्किल पर आने- जाने वाली वाहनों की जांच पड़ताल की साथ ही फालतू घूमने वाले लोगों के चालान काटे ।.