logo

रोड में ट्रक के फंसने से आवा गमन बाधित कई घंटे लगा रहा जाम

खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी नम्बर दो के पहले मोडने के चक्कर में ट्रक फंस गया जिससे शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 11:00 बजे तक आवागमन बाधित रहाहै जिससे सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चे और राहगीरों को आने जाने में परेशानियों उठानी पड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक कबरई से गिट्टी लादकर घरवासीपुर जा रहा था 25 अगस्त को शाम लगभग 7 बजे जैसे ही कोट खखरेरु रोड के ससुर खददेरी नदी नम्बर दो के कुछ दूर पहले पहुंचा तो जानकारी हुई कि घरवासीपुर गांव बैरी रोड़ में स्थित है तभी ट्रक को ड्राइबर मोड़ रहा था तभी पानी बरसने की वजह से ट्रक फंस गया जिससे आवागमन सुबह लगभग 11 बजे तक बाधित रहा जेसीबी की सहायता से ट्रक को निकाला गया

14
368 views