logo

नाला निर्माण गांव वालों के लिऐ बना आपत

लांबिया _लांबिया में निर्माणाधीन नाला आमजन के लिए बना आपत का कारण लांबिया न्यूज़ 26 अगस्त नेशनल हाईवे 458 पर लांबिया ग्राम में सड़क के एक छोर में बन रहे निर्माणाधीन नाला आमजन के लिए परेशानी का कारण बना गया है ग्रामीण बीजाराम, बक्साराम, द्लाराम , हडमानराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि लांबिया में सड़क के एक छोर पर नाला का निर्माण किया जा रहा है गांव के मुख्य मार्गो,धार्मिक स्थल व ग्रामीण सहकारी समिति के मार्ग में नाले की ऊंचाई अधिक लेने से वाहनों की आवाजाही में ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ये नाले ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गए सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल कुलरिया ने बताया कि समिति के गेट के सामने नाले की एक से डेढ़ फीट की ऊंचाई लेने से रसद सामग्री ,खाद बीज के लिए वाहन समिति भवन में आ नहीं पा रहे हे और रसद सामग्री लेने बड़े बुजर्ग को नाला को फांदकर आना पड़ रहा है,बड़े बुजर्ग नाले की अधिक ऊंचाई होने से नीचे गिरने की समस्या भी उत्पन्न हों गई जिससे भारी समस्या हो गई है , लांबिया के लिलिया मार्ग जाने वाले रास्तेपर भी नाले की अत्यधिक उंचाई लेने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही दिव्यांग संत सेवाराम महाराज ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों पैरों से दिव्यांग हु मंदिर के गेट के आगे नाले की बहुत ऊंचाई से निर्माण कराने से मंदिर के बाहर निकलने में भारी परेशानियों हो गई में अब अपनी स्कूटी से मंदिर के मुख्य गेट से बाहर नहीं निकल प रहा हूँ ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक नाले का निर्माण कार्य करनेका आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से नाले निर्माण की जांच करवाने व मुख्य मार्गो में नाले की ऊंचाई सीमित करवाने की मांग की ग्रामीणों ने नाले निर्माण कार्यों को लेकर रोष जताया
फोटो कैप्शन लांबिया में नाले निर्माण कार्य को लेकर रोष प्रकट करते ग्रामीण

109
25402 views