logo

हिण्डौन सिटी के कटरा बाजार में गन्दे पानी की समस्या का नही निकल कोई स्थायी हल, बार बार भर जाता है पानी

हिण्डौन सिटी के कटरा बाजार में पानी निकासी की समस्या हल होने के कगार पर नही है हर बार की तरह राजनेताओं, और प्रशासकों के द्वारा लोगो को मीठी गोली दे दी जाती है लेकिन कोई स्थायी हल नही निकाला जाता है।

कोरोना काल मे लोगो का आवागमन सुबह से ही शुरू हो जाता है। लोग घर नहा धोकर घर का सामान लेने निकलते हैं जिसमे  पूजा के फूल, आदि काम भी होते हैं। मजबूरी में लोगो को उस गन्दे पानी में जो कि गटर, व नाली का मिक्स होता है से होकर गुजरना पड़ता है।

व्यापार संघ के द्वारा हर बार इस समस्या को लेकर नेताओ के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन इस समस्या का कोई होता नजर नही आ रहा है। इस बात को लेकर शहर के लोगो मे गुस्सा है।

63
14749 views
  
8 shares