logo

कस्बे में दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना।

बालेसर! बालेसर थाना अंतर्गत बालेसर कस्बे में बुधवार को एक नशे में धुत युवक ने मस्जिद के पास आबादी क्षेत्र में एक मकान में घुसने का प्रयास किया तो रोकने आई एक अधेड़ महिला पर अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस एवं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया बुधवार को करीब 12 बजे रामदेवरा पैदल यात्रा में शामिल एक युवक ने नशे में धूत होकर बालेसर बस स्टैंड के पास आबादी क्षेत्र में प्रवेश किया। तथा एक मकान में घुसने लगा लेकिन घर में बैठी एक अधेड़ महिला ने उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन नशे में युवक ने दरवाजे पर लात मारने का प्रयास किया उसके बाद महिला ने बीच बचाव किया तो युवक ने चाकू एवं कांच के हथियार से महिला पर हमला कर घायल कर दिया। कांच का एक टुकड़ा महिला के सिर के पीछे फस गया। घायल महिला के चिल्लाने पर पड़ोस एवं अन्य लोग दौड़कर आए तथा तथा मुख्य से भागने की कोशिश कर रहे आप युवक को दबोच लिया एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक पुलिस एवं ग्रामीणों को देख भागने लगा जिससे उनके भी चोटे लगने से घायल हो गया। लेकिन पुलिस ने सतर्कता से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोधपुर राईकाबाग निवासी सिद्धांत पुत्र दीपक वाल्मीकि बताया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी युवक फूल नशे में होने एवं घायल से अपना नाम पता भी सही ढंग से नहीं बता रहा है। तथा घायल आरोपी युवक को बालेसर सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उनको भी जोधपुर एमडीएम रेफर किया है। वही
घायल महिला को जोधपुर रेफर किया_इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला सायरा बानो को उनके परिजन बालेसर सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया है। महिला की अभी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही इस घटना के बाद बालेसर थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी के नेतृत्व हेड कांस्टेबल भरत सिंह चारण ने पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है।

18
501 views