बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी गांव मे डकैती का खुलासा
17-18 अगस्त की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी गांव में 8 से 10 हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया था अंजाम, धनेश्वर साहू के घर में डकैती की घटना को दिया था अंजाम, सोना चांदी का जेवरात और लगभग ₹400000 के नकदी की हुई थी डकैती,इस मामले में धनबाद के भूली के रहने वाले मुख्य सरगना विक्रम कुमार,बिक्रम कुमार सहित 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार, जिसमें सोना खरीदने वाला मुकेश सोनार भी है शामिल, गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कार्बाइन टाइप का देसी कट्टा , 6 गोली 10 ग्राम गला हुआ सोना 470 ग्राम गलता हुआ चांदी और एक स्कॉर्पियो किया गया है बरामद,
इस डकैत हीरो ने अक्टूबर के महीने में नावाडीह और धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में जुलाई के महीने में डकैती कांड को दिया था अंजाम, एसपी हरविंदर सिंह ने दी जानकारी