logo

मुवाल परिवार प्रपौत्र के जन्मदिन पर गोसवामणी करके मनाया


जेरठी श्री ईश्वर सिंह जी व श्रीमती नारायणी मुवाल ने अपने प्रपौत्र भव्यम मुवाल सुपुत्र सुनील मुवाल का (द्वितीय) जन्मदिन श्री कृष्ण गौशाला जेरठी में गोसवामणी का आयोजन कर मनाया। सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा गाय की पूजा की गई । उपस्थित भव्यम के दादाजी नौरंग लाल, दादीजी,माताजी, ताई जी श्रीमती मनीषा मुवाल, पिंकी देवी, हर्षित मुवाल आदि ने मीठा दलिया गायों को खिलाकर भव्यम के दीर्घायु होने का आशीर्वाद गौमाता से प्राप्त किया। आपने उपस्थित सभी को मिठाई वितरित की और गौशाला सेवकों का सम्मान किया गौशाला सेवा समिति जेरठी की ओर से रिछपाल सिंह जाखड़ ने भव्यम के दीर्घायु होने की कामना की तथा परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ।




47
2133 views