logo

दी आर्यंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वदेशी भारत जागरण मंच का कार्यक्रम, स्वदेशी सामान के उपयोग पर दिया गया बल

स्वदेशी समाचार

स्वदेशी भारत निर्माण के लिए स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान पर आज दिनांक 28.08.2025 दिन वृहस्पतिवार दी आर्यन्स एकेडमी सन्त नगर रावर्ट्सगंज सोनभद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संरक्षक श्री मा० तीरथराज जी, पूर्व विद्यायक स्वावलम्बी भारत अभियान सोनभद्र, श्री गोपाल सिंह प्राचार्य सन्त कीनाराम संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, श्री कृपाशंकर जी सह प्रान्त संयोजक काशी प्रान्त, श्री राजेन्द्र राय जी वरिष्ठ नागरिक आयाम प्रमुख काशी प्रान्त आदि लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

श्री राकेश चन्द्र शुक्ला सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र ने कार्यक्रम का संचालन किया श्री गोपाल सिंह प्राचार्य सन्त कीनाराम संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग पर निर्भर है। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है,बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जा सकते हैं।
श्री कृपाशंकर जी (सह प्रान्त संयोजक काशी प्रान्त) ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमें विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन का संकल्प लेना चाहिए,यह तभी संभव है जब हर नागरिक अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाए।"

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्रों ने "स्वदेशी अपनाओ, भारत बनाओ" का नारा लगाते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

समापन में श्री विनोद कुमार जालान प्रबन्धक दी आर्यन्स एकेडमी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वदेशी जागरण मंच आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा और सभी अतिथियों को धन्यवाद भी दिया।

डब्ल्यूपीएस कार्यालय द्वारा संचालित

9
963 views