चौहटन में पंच कोसी परिक्रमा का आयोजन
चौहटन | डूंगरपुरी मठ के तत्वावधान में गुरुवार 28 अगस्त 2025 को कस्बे में पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में हिस्सा लिया। मठाधीश जगदीश पुरी महाराज के सान्निध्य में तड़के चार बजे चौहटन मठ की तूरी, नगाड़ों व शंख की ध्वनि के साथ परिक्रमा का आगाज हुआ। मठ की केसरिया ध्वज पताका हाथों में थामे साधु-संतों के सानिध्य में हजारों श्रद्धालु मठ से परिक्रमा के लिए रवाना हुए। भजन-कीर्तन के साथ यह परिक्रमा हनुमान मंदिर, खोड़ा खेजड़, देवरानी-जेठानी, वेर माता मंदिर, पिपलिया मंदिर, राम तालाब, रोहिड़ा मंदिर, वांकलसरा बस्ती होते हुए चीफल नाडी पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर खेजड़ी की पूजा-अर्चना की व जीवन में खुशहाली की कामना की। परिक्रमा का समापन मठ परिसर में प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस तरह आज चौहटन नगरी भक्ति व धर्म के रंग में सराबोर रही।