आयुष्मान कार्ड के नाम पर पराईबेट हॉस्पिटल लूट रहीं पैसा
वाराणसी में स्थित गंगा सेवा सदन पहले आयुष्मान कार्ड देख कर फ्री में इलाज होगा बोल के एडमिट करते हैं पेमेंट कैश के रूप में लेती है ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेती और जो भी पेमेंट है ना ही कोई टेस्ट और ना जो पेमेंट दिया गया हे उसका कोई बिल देते हें
इसकी जांच होनी चाहिए और इसको आयुष्मान सेवा में ब्लैक लिस्ट करना चाहिए
कुछ लोगों का पैसा निकालने के लिए 15 देनों से 30 देनों तक भर्ती रखा गया है