आबूरोड -सिरोही:- आबूरोड के ग्राम पंचायत गणका के राजस्व गांव तलवारों का नाका भैंसों में फेली अज्ञात बिमारी का अभी तक कोई पता नहीं चला
सिरोही,
आबूरोड अज्ञात बीमारी से आज फिर तलवार नाका गांव में 5 भैंसों की मौत।
आज फिर गांव में फैली दहशत।
26 अगस्त को 10 भैंसों से अधिक भैंसों की हुई थी मौत।
भैसों की मौत से बढ़ती संख्या पर पशुपालकों में गहराया संकट।
सूचना पर पशु चिकित्सक की टीम ने क्षेत्र में दौरा कर ली जानकारी। लेकिन
भैंसों की अज्ञात बीमारी का पता नहीं लग रहा।
सिरोही जिला कलेक्टर एवं जिला पशु चिकित्सालय, उपखंड अधिकारी आबूरोड, अधिकारी मौके पर पहुंचकर पशु भैसों की अज्ञात बीमारी का मामला संज्ञान में लेकर,
भैंसों की अज्ञात बीमारी का पता कर अन्य भैसों को बसाया जावे,
भैंसों पशुपालकों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
ग्राम पंचायत गणका के अधीन तलवार नाका का है मामला।
रिपोर्टर:- कला राम गरासिया