logo

**साहिबाबाद से चोरी की खबर**


कल शाम *सम्राट इलेक्ट्रॉनिक्स (C-118, जनकपुरी, साहिबाबाद)* से एक चोर कार और बाइक की बैटरियाँ चुराकर फरार हो गया। दुकान मालिक के अनुसार चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिस किसी भाई को यह व्यक्ति पहचान में आए, कृपया तुरंत संपर्क करें। आसपास के लोग सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। स्थानीय व्यापारियों ने भी अपील की है कि सभी लोग अलर्ट रहें और अपनी दुकानों की सुरक्षा बढ़ाएँ।
Contact No.- 9718505777


10
584 views