लोक अधिकार मंच कोटा कीप्रथम सभा ओम कोठारी कॉलेज अनंतपुरा में आयोजित की गई ।
लोक अधिकार मंच के गठन प्रक्रिया पश्चात जिलाध्यक्ष कोटा शंकर आस्कंदानी की अध्यक्षता में प्रथम सभा ओम कोठारी कॉलेज अनंतपुरा में आयोजित की गई ।
मुख्य अथिति संस्था के संभागीय अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने संस्था की कार्यप्रणाली व उसके अधिकार पर संविधान अनुसार प्रकाश डाला । सभा में संरक्षक जी डी पटेल,उपाध्यक्ष डॉ अमितसिंह राठौड़,महासचिव शिव कुमार खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता,कार्यालय सचिव श्याम खंडेलवाल और कार्यकारिणी सदस्य गोविंद शांडिल्य,ओ पी शर्मा,अमित सोनी,प्रशांत तहलियानी और अनिल गर्ग ने अपना संक्षिप्त परिचय देकर आगामी समय लोक कल्याण हेतु अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया । सभी उपस्थित सदस्यों का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
सभा पश्चात स्वादिष्ट अल्पाहार और चाय का आनंद लिया ।