
" राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में खेल कार्यक्रमों का हुआ आयोजन"
शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्यप्रदेश में में "राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस" के अवसर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया ।" फिट इंडिया मूवमेंट" के अंतर्गत सबसे पहले शपथग्रहण कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ, जिसमें महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ सचिन कोस्टा ने समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को खेल भावना विकसित करने के संबंध में शपथ दिलाई, इसके बाद व्याख्यान माला आयोजित की गई , इसके तत्पश्चात महाविद्यालय में वालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका सबसे पहले प्रभारी प्राचार्य डॉ बृजलाल अहिरवार ने वालिबाल प्रतियोगिता के खिलाडि़यों से परिचय करने के बाद खेल प्रारंभ करवाया ,जिसमें ढीमरखेड़ा टीम विजेता एवं सिमरिया टीम उपविजेता बनी , जिनको पुरस्कार भी प्रदान किए गये। आज के इस "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर महाविद्यालय में डॉ श्वेता सिंह बघेल, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार नागवंशी, डॉ हर्षित द्ववेदी, डॉ राजाराम सिंह, डॉ मनीषा व्यास, डॉ अखिलेश द्ववेदी,श्री संतोष आचार्य,श्री युवराज कुमार तिवारी,श्रीमती स्मिता परसाई आदि समस्त स्टाफ सहित छात्र - छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।