logo

बलरामपुर: जीविका अधिकार केंद्र का शुभारंभ ,शोषित महिलाओं को मिलेगा सहयोग

कटिहार।बलरामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जीविका दीदीयों के लिए जीविका दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक इंद्रशेखर इंदु सामाजिक विकास प्रबंधक अनुज पोद्दार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मिथुन कुमार रजक ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम मिथुन कुमार रजक के द्वारा बताया गया की यह भवन महिला के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगी.दीदीयो को परिवार एंव समाज से पीड़ित शोषित महिलाओं को कानूनी सहायता दिलाने मे सहयोग करेगी.जीविका दीदियों सहित अन्य महिलाओं को कानूनी सहायता के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घरेलू प्रताड़ना हो, छेड़खानी हो या महिला हिंसा हो, महिलाओं से दुर्व्यवहार के हर मामले में उन्हें समाधान दीदी अधिकार केंद्र में मिल जाएगा. यह पहल जीविका ने की है. यहां महिलाओं को हर तरह की कानूनी सहायता दी जायेगी. साथ ही यह लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह रोकने में भी कारगर भूमिका निभायेगा और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा.हिंसा के हिसाब से महिला थाना, कानूनी सहायता के लिए महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, महिला बाल विकास निगम, सखी वन स्टॉप सेंटर, बुनियाद केंद्र से मदद दिलवाएंगे. महिलाएं अपनी समस्या लेकर यहां आएंगी, तो उन्हें उसका समाधान कराया जाएगा. इसके अलावा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें महिलाओं को बताया जाएगा कि वे बच्चे व बच्चियों में अंतर नहीं करें और लिंग आधारित हिंसा रोकने के लिए कारगर कदम उठायें. बेटियों की शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा एवं महिला उत्पीड़न सहित महिला हिंसा मामले में महिलाओं को कानूनी सहायता देने के लिए केंद्र की ओर से शुरुआत की गयी है. यहां जीविका दीदी के अलावा कोई भी महिला आती हैं, तो उन्हें कानूनी सहायता दी जायेगी. पारिवारिक उत्पीड़न में यहां काउंसलिंग की भी व्यवस्था है. यह देखा जाएगा कि महिला किस तरह की प्रताड़ना का शिकार हैं, उसी के अनुरूप उनकी कानूनी सहायता के साथ अन्य सहयोग भी दिया जायेगा. इस केंद्र के खुलने से महिलाओं को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर समन्वयक सामुदायिक समन्वयक और जीविका कैडर सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थिति थी.

47
1456 views