अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद #ABVP #CHAIBASA
शुक्रवार को टाटा कॉलेज चाईबासा में खेलो भारत राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जिसमें डॉ मनमत नारायण मिश्रा, डॉ अमृत कुमार दास, डॉ दीपेंद्र प्रसाद साहू, डॉ हरीश कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष सुरेश बिरुवा, कॉलेज मंत्री जादू लोमगा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को शुभ आरम्भ किया ।जिसमें इंटर एवं UG के छात्र छात्राओं ने भाग लिए कुल सहभागी 250 रहे इसमें दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद किया गया इन सभी विद्यार्थी का पुरस्कार वितरण 1 तारीख सोमवार को टाटा कॉलेज मुख्य सभागार बिरसा मेमोरियल में होगी। इस अवसर में मुख्य रूप से टाटा कॉलेज चाईबासा के विद्यार्थी लक्ष्मण गोप, रंजिता कालुडिया, रेणुका समड शामिल रहे।