
आज पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर विधानसभा के कला भवन पूर्णिया में माननीय विधायक भाई श्री विजय खेमका जी के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुआ।
आज पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर विधानसभा के कला भवन पूर्णिया में माननीय विधायक भाई श्री विजय खेमका जी के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुआ।
सम्मेलन में NDA की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, उपलब्धियों तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से संवाद किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए यह स्पष्ट हुआ कि NDA कार्यकर्ता पूर्णतः एकजुट हैं – समन्वय सशक्त है और बूथ स्तर तक संगठन मजबूत एवं सक्रिय है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री माननीय श्री सम्राट चौधरी जी, केंद्रीय मंत्री माननीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी, माननीय मंत्री हरि सहनी जी, माननीय मंत्री श्री महेश्वरी हजारी जी, माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री संजय झा जी, माननीय पूर्व सांसद भाई श्री संतोष कुशवाहा जी एवं घटक दलों के जिलाध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में NDA कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।