logo

यूपी के इस जिले में युवक की हत्या के बाद बोले लोग- 50 साल से गांव में नहीं हुई ऐसी घटना, मिट्टी में धंसा था चेहरा...

गांव फैजपुर निनाना में ज्वार के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया। घंटों बाद उसकी पहचान गांव के ही आकाश के रूप में हुई। दो दिन से युवक लापता चल रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गला एवं मुंह दबाकर हत्या की गई है।

1
315 views