logo

प्रेमानंद जी को रामभद्राचार्य जी ने जो कुछ कहा उसे पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य का वक्तव्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने बताया कि रामभद्राचार्य जी प्रेमानंद जी सबको अपनी प्रेम की भाषा में सरल भाषा में ज्ञान दे रहे है । समाज के लिए अच्छा कर रहे हैं इसलिए रामभद्राचार्य जी को प्रेमानंद जी के बारे में कुछ भी गलत बोलने का कोई अधिकार नहीं है और यही बात अयोध्या से राघवाचार्य जी महाराज भी कहे हैं की रामभद्राचार्य जी को अपनी विद्या का बहुत घमंड हो गया है उदाहरण में उन्होंने बताया की रावण को भी वेद पुराण शास्त्र आदि सभी प्रकार के ज्ञान रहते हुए भी वह सही अभी और अहंकार से भर गया था जिसका सर्वनाश होने में देरी नहीं लगा उदाहरण अर्थ के निमित्त यहां रखा गया है इसलिए रामभद्राचार्य जी आप हर किसी शब्द को भारत के किसी भी संत महापुरुष के बारे में गलत नहीं बोल सकते आप सिर्फ अपने बारे में बोले अपने बारे में जाने भारत के कई संतों ने रामभद्राचार्य जी को गलत साबित किया।।

4
121 views