logo

सफीपुर/उन्नाव: पद्मा भूषण बाबू भगवती चरण वरमा की 122वीं जयंती पर कवि सममेलन व विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन

विकासखंड सफीपुर की धरती पर गूंजी कवियों की आवाज बाबू भगवती चरण वरमा की 122वीं जयंती पर धूमधाम से हुआ आयोजन सफीपुर के साहित्यकर बाबू भगवतीचरण वर्मा की 122वीं जयंती पर परिषद की ओर से बडे तरीके से मनाए गई जयंती इस मौके पर विचार गोष्ठी कवि सममेलन का आयोजन हुआ यहां कवियों ने हास्य रस से प्रापूर्ण कविताओं ने श्रोताओं को बंध दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई राजा बेटा ने साहित्यकरों पत्रकारों अधिवक्ताओं और समाजसेवियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर में माहौल पुरी तरह से साहित्य और संस्कृति रंग में गया
✍️✍️✍️
रिपोर्ट
मलखान रावत
All India Media News

53
345 views