logo

निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया SBF सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के तरफ से अररिया बिहार

SBF सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के तरफ से आज दिनांक 31-08-2025 को इस्लाम नगर अररिया में मेडिकल कैंप का प्रोग्राम आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में हमारे मेहमान जमात-ए-इस्लामी हिंद (JIH ) अमीर ए मुकामी जनाब मकसूद साहब और सोहेल अहमद साहब और स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया अररिया यूनिट के अध्यक्ष ब्रदर रिहान अहमद ' शोएब अरसलन और BYO जिला अध्यक्ष ब्रदर शादाब अहमद जनाब ग़ालिब अहमद अन्य लोग मौजूद रहे और SBF के एरिया कोड तौसीफ अहमद वॉलिंटियर्स आसिफ रेजा और इस कैंप का चिकित्सा जनाब मोहम्मद Wamique Hussain साहब ने 80 से 90 मरीज को देखा गया और डॉक्टर साहब ने कहा कि अक्सर बीमारियों का कारण पौष्टिक आहार भोजन नहीं करने से और सही से साफ सफाई नहीं रखने अन्य प्रकार की बीमारियों का समना करना पड़ता है और डॉक्टर साहब ने इस तरह का कैंप करने का और समाज को बेहतर बनाने का और इस आर्गेनाइजेशन को शुक्रिया अदा किया ! ।

35
1005 views