कानपुर के जूही परम पुरवा वाड 16 में रेलवे रोड,जल निगम की बड़ी लापरवाही से अशोक नामक व्यक्ति खुले खड़े में बाइक समेत जा गिरे,
जल निगम की बड़ी लापरवाही से ठाकुर डिश वाले का पुत्र अशोक खड्डे में जा गिरा,अशोक रोज की तरह काम की रूटीन में था,अशोक को जानकारी नहीं थी कि बीच सड़क में जल निगम के द्वारा खड्डा खोदा गया है,लगभग रात (साढ़े नौ बजे )अंधेरा होने के कारण अशोक बाइक समेत खड्डे में जा गिरा,गिरने से अशोक को गंभीर चोटे आई,वीडियो में साफ देखा जा सकता की खून नाक मुंह से आ रहा है,,
जल कल विभाग ने आज ही परम पुरवा रेलवे रोड के बीच में पानी लीकेज चेक करने के लिए खड्डा खोदा था,लेकिन खड्डे को पाटा नहीं था घुला छोड़ दिया जिसके कारण ये हादसा हो गया
लेकिन जल कल विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है,,लापरवाही तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की भी बनती है,, क्षेत्रीय पार्षद को पता होना चाहिए कि आप के क्षेत्र में कहा जल भराव है कहा खड्डे खुद रहे हैं
किसकी लापरवाही है और किसको सजा मिलनी चाहिए ,,,,