logo

देश की जनता सरकार से पूछना चाहती है कि अडानी ओर अंबानी को आज तक इतना लोन दिया उसमें से उनके द्वारा कितना जमा किया गया ओर कितना नहीं

देश की जनता सरकार से पूछना चाहती है कि अडानी ओर अंबानी को आज तक इतना लोन दिया उसमें से उनके द्वारा कितना जमा किया गया ओर कितना नहीं यदि आपको लोन देना है तो आम इंसान को दो वो उसे उसकी रोजी रोटी चला सके आम इंसान लोन के नाम से बैंक में अंदर भी नहीं जा सकता बैंक कर्मचारी उन्हें गेट से भगा देते है और इनको सरकार गोद में बैठा कर लोन भी दे रही ओर माफ भी कर रही ये देश की आम जनता का पैसा है सरकार का नहीं ओर नहीं अंबानी अडानी के पूर्वजों का पैसा जो खा रहे बैठ के लैंको कंपनी के द्वारा 33000 करोड़ से में 136 करोड़ जमा किए ओर DFHL द्वारा 87 हजार करोड़ में से 37 हजार करोड़ ही जमा किए गए बाकी राशि कहा गई यदि इसी प्रकार सरकार इनको लोन के नाम पर पैसा देती रहेगी तो देश का हर इंसान वो दिन ज्यादा दूर नहीं फिर से गुलामी करेगा इस बार अंग्रेज नहीं देश पल रहे अंग्रेजों का गुलाम होगा और अमीर अमीर बनता जाएगा और गरीबों की मिट्टी पलीत हो जाएगी गरीब इंसान को 2 वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से मिल रही ओर ये बड़े बड़े लोग राजनेता से हाथ मिला के लोन लेकर विदेश भाग जाते है और यहां से पैसा 1 No में करके फिर से देश में आकर बस जाते है और इसे बन के रहते जैसे कोई गुनाह नहीं किया ओर फिर से सरकार इनको सपोर्ट करती है यदि इस तरह से चलता रहा वो विनाश अब ज्यादा दूर नहीं है अति का अंत हमेशा बुरा ही होता है

1
616 views