logo

पलामू : थम नही रहा निजी क्लीनिकों में मौत का सिलसिला, पुनः आज एक और मौत से शर्मसार हुआ पांकी


सिविल सर्जन ने किया कई अवैध नर्सिंग होम को सील।
जांच में पहले से सील किरण सिंह नर्सिंग होम सील तोड़कर संचालित मिला।होगी कारवाई
पांकी पलामू:-पांकी में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में मौत का सिलसिला थम नही रहा। पिछली रात डॉ एच एन झा के क्लीनिक में एक महिला की मौत हो गयी। महिला को पेट में ट्यूमर होने की बात कहकर ओपरेशन किया गया था।मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री मंजुलता के नेतृत्व में पांकी बालूमाथ सड़क जाम कर दिया।घटना और घटना से उपजे आक्रोश और सड़क जाम की सूचना पर पांकी विधायक ,पांकी थाना पुलिस, पांकी सीएचसी प्रभारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,पांकी प्रखंड प्रमुख और सिविल सर्जन पलामू सड़क जाम स्थल पर पहुचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया,साथ ही उक्त दोषी चिकित्सक पर कानूनी कार्रवाई करने और मृतक परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।इसी कड़ी में सिविल सर्जन पलामू ने पांकी में संचालित नर्सिंग होमो की जांच पड़ताल किया और अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को पुलिस के उपस्थिति में सील कर दिया।जांच में पहले से सील डॉ किरण सिंह के नर्सिंग होम का सील टूटा हुआ पाया गया,जिसे पुनः सील कर कानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन दिया गया है

5
1459 views