logo

गुप्त सूचना के आधार पर भवानीपुर थाना के द्वारा 1देशी मास्केट और कारतूस जप्त

कल दिनांक 31.08.25 को भावानीपुर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में छापेमारी कर एक देशी मास्केट एवं दो जिंदा कारतूस को जप्त करते हुए, दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त 1. विशाल कुमार,उम्र 20 वर्ष, पिता मनोरंजन ठाकुर, सा0 ब्रह्मज्ञानी, थाना भवानीपुर 2. मोनू कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता किशन लाल यादव, सा0 रूपौली पश्चिम टोला, थाना रुपौली, दोनों जिला पूर्णिया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

15
460 views