logo

जबरदस्ती क्रेडिट कार्ड देकर वसूलते हैं अनाप-सनाप पैसा करते हैं उत्पीड़न

एसबीआई बैंक वाले क्रेडिट कार्ड इशू करने के लिए बार-बार दूरभाष पर संपर्क कर जबरदस्ती निर्गत करते हैं क्रेडिट कार्ड तथा कार्ड निर्गत होने के पश्चात अंधाधुंध मनमानी ढंग से चोर बाजारी करते हुए इंटरेस्ट और पेनाल्टी लगाकर पैसा वसूलते हैं जानकारी माने जाने पर उल्टी सीधी बात करते हुए उल्टी सीधी अनावश्यक तथा अभद्रतापूर्ण वार्तालाप करते हुए उत्पीड़न की कार्रवाई की धमकी देते हैं जैसा कि एक मामला प्रकाश में आया है बताते हैं की श्रीमद् मुकेश कुमार द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ बिलों का पेमेंट किया गया था जो अचानक उनकी एक्सीडेंट होने के पश्चात जमा नहीं कर सके साथ ही नौकरी छूट जाने के कारण वह इस बात को भूल गए थे जिस पर ओखला दिल्ली स्थित कभी कोई मैडम कभी कोई सर जो साथ दलाली का कार्य करते हैं एसबीआई का रिफ्रेश देते हुए बार-बार फोन करता रहा तथा पेमेंट करने के लिए गलत लिंक भेजता रहा संदेश होने पर उनके द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया तो बताते हैं जो ₹7000 के 71589 और जबरदस्ती लेने की धमकी दे दी गई अंत में मात्र ₹14000 में एक बार जमा करने पर बात बनी लेकिन किलोजिग प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिला यह कैसा अंधेरखता है
एसबीआई की उच्च अधिकारी कृपया ध्यान दें और इस प्रकार की सरेआम गुंडागिरी दलाली तथा उत्पीड़न कार्रवाई को तत्काल बंद करे

6
937 views
1 comment