
कलान में चोरों ने नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग।
कलान।
कलान में चोरों ने पुलिस को फिर चुनाैती देते हुए मकान में नकदी समेत लाखों का माल उड़ा दिया।चोरी की बढ़ती घटनाओं से नगरवासियों में दहशत व्याप्त है।नगर के वार्ड-12 रामलीला मैदान निवासी विनाेद कश्यप अपने परिवार के साथ रविवार रात घर में सोए हुए थे।बताया जा रहा है कि रात दो बजे चोर दीवार के माध्यम से घर में घुस गए।चोरों का हौंसला तो देखिए घर में विनोद के अलावा पत्नी बच्चे कमरे के बाहर टीन शेड में चारपाई पर लेटे थे।चोरों ने अंदर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया।नकदी व जेवर निकाल लिया।मेन गेट का दरवाजा खोल कर चले गए।विनोद सुबह 4 बजे उठे,सामान बिखरा देखा तो अनहोनी की आशंका हुई।बक्सा देखकर होश उड़ गए।पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची।विनोद के मुताबिक 50 हजार रुपए की नकदी,सोने की जंजीर,कुंडल,बिछुआ,टाप्स व पायलें समेत तीन से अधिक का नकदी व जेवर चोर ले गए हैं। आरोप है कि चोरों ने उसे,पत्नी तथा बच्चों को नशा सुंघा कर चोरी की है।
उधर जब संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है।जांच कराई जा रही है।जल्द कार्यवाही की जायेगी।