भारी बारिश मे यातायात की व्यवस्था बिगड़ी
जयपुर मे रुक रुक कर हो रही बारिश ने यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया है प्रशाशन तथा पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है जिसमे मुख्यमंत्री जी की तरफ से कोई सूद लेने की जहमत नहीं कर रहे है हमारे कर्नल राज्यवर्धन सिंह जी ने कभी भी जब सांसद थे जब और ना ही अभी झोथवाडा विधानसभा जनप्रतिनिधि है तब भी इनकी विधानसभा को अनदेखा कर रहे है कालवार रोड, खीरनी फाटक, अजमेर रोड इनकी वो हालात है की खाली लीपापोती करके काम चला रहे है जिसमे कालवार रोड का जाम इतना है की एक किलोमीटर जाने मे डेढ़ से दों घंटे लग जाते है इसी प्रकार मांगलम सिटी की तो ये हाल है की सड़को का देखना नसीब ही नहीं है रोजाना दुर्घटना हो रही है जँहा पैदल नहीं चाल सकते वहां चार पाहियों की तो बात कर ही नहीं सकते है मंगलम निवासियों ने आखिर प्रसाशन का गेराव करने की योजना बनाकर प्रशासन को हिला देने का संकल्प किया है