logo

श्मशान घाट में जाने के रास्ते में भरा पानी

किशन सिंह चौहान(भीलवाड़ा)
बिजौलिया ब्लॉक के मांगतला पंचायत के दलसिंह जी का खेड़ा में श्मशान घाट में जाने के रास्ते में कीचड़ और भरा पानी जिससे श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए जाने के लिए एक फिट पानी में हो कर जाना पड़ रहा है जिससे अर्थी को ले जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रह है राम सिंह रावणा ने बताया कि विगत रास्ते के बारे में पूर्व में सरपंच को अवगत करवाने पर भी कोई समाधान नहीं किया ओर नहीं श्मशान घाट पर कोई व्यवस्था है जिससे बरसता के मौसम में दाह संस्कार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है

135
6737 views