logo

तेजा दशमी में आए श्रद्धालु

किशन सिंह चौहान(माल का खेड़ा)बिजौलिया उपखंड के माल का खेड़ा में आज तेजा दशमी के पावन पर्व पर लोक देवता तेजाजी महाराज का मेला भरा जिसमें आस पास के गांव के लोग मेले में आए तेजाजी महाराज के मंदिर को आकर्षक लाइटिंग द्वारा सजाया गया और रात्रि जागरण में डीजे के साथ तेजाजी महाराज की ध्वजा पूरे गांव में नचाने गाते श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई ओर दलसिंह जी का खेड़ा गांव से तेजाजी की झंडी लाई गई जिसमें तेजाजी की ध्वजा ओर घोड़ी और डीजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालु माल का खेड़ा तेजाजी के मंदिर में आये फिर सभी भक्तों के द्वारा चावल का भोग लगा कर प्रसादी का श्रद्धालु में वितरण किया गया पूरे दिन गांव में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा

140
3369 views