पदयात्रियों के लिए धार्मिक सहयोग किया।
सपोटरा . ग्राम पंचायत जीरोता मे ग्रामीणों ने बडौदा गजराजपाल स्थित तेजाजी महाराज के दर्शन के लिए जा रहे पदयात्रियों को ग्रामीणों ने आपासी सहयोग से अल्पाहार की व्यवस्था कर धार्मिक कार्यो मे सहयोग किया है।
क्षेत्रीय विधायक हंसराज की ओर से चलाए जा रहे जनसेवा के चलाए जा रहे अभियान के तहत हीरापुर सहित आसपास के गांवो से पहुचे पदयात्रियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। नवयुवक कमेटी के दीपक टाटू,मदन गोठवाल,अनिल टाटू,कमलेश डडैला,नटवर जीरोता,हनुमान जीरोता रिव,विजेन्द्र व विनोद शर्मा ने जीरोता गांव मे पदयात्रियों के लिए निशुल्क अल्पाहार की व्यवस्था की गई। उन्होने बताया कि विधायक हंसराज मीणा के मार्गदर्शन से सन्तुष्ट होकर उन्होने धार्मिक कार्यो मे सहभागिता निभाई है। उन्होने कहा कि धार्मिक कार्यो मे सहभागी होने से मन को सन्तुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि धार्मिक कार्यो मे सेवा करना की सबसे बडा धर्म होता है। जिसे लेकर उन्होने पदयात्रियों के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई।