logo

प्रधानमंत्री द्वारा कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि बैंक का उद्घाटन पर कार्यक्रम आयोजित

कटिहार बिहार।बलरामपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि बैंक का उद्घाटन किया. इसी कड़ी में बलरामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जीविका दीदी समूहों की ओर से शिविर लगाया गया.कार्यक्रम के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया. बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत सभागार में 500 दीदी सीएलएफ स्तर पर 400 दीदी और पंचायत स्तर पर 200 जीविका दीदियों ने भाग लिया.इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) मिथुन कुमार रजक और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अब जीविका दीदी समूहों का अपना बैंक होगा. प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन के साथ ही 105 करोड़ रुपए की राशि जीविका निधि बैंक में ट्रांसफर की गई है.यह राशि समूह की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं और उद्यमों में सहायक होगी.कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि इस बैंक के माध्यम से उन्हें छोटे-छोटे ऋण आसानी से मिल सकेंगे. इससे वे अपना रोजगार खड़ा कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पंचानंद झा ने बताया कि यह कदम ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.पहली बार ऐसा लग रहा है कि जीविका का भी अपना बैंक है. अब महिला ग्राम संगठन जीविका से जुड़ी महिलाओं को साहूकारों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इस पहल से महिलाओं का हौसला बढ़ा है.प्रधानमंत्री ने गांव-गांव की बहनों की समस्याओं को समझकर यह बड़ा कदम उठाया है.लाइव प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया.प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.उन्होंने जीविका दीदी समूहों को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने और गांव की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा लाने का आह्वान किया.मौके पर बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थीं.

74
2447 views