logo

अवैध बालू कारोबारियों की लापरवाही ने बेल्दरिया गांव के रवि कुमार की जान ली

आज मंज़ौर (वारिसलीगंज) की सड़क पर अवैध बालू कारोबारियों की लापरवाही ने बेल्दरिया गांव के रवि कुमार की जान ले ली। बालू ओवरलोड के कारण पुराने टायर में धमाका हुआ और उसके टुकड़ों की चपेट में आकर रवि की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) का स्पष्ट मामला है। ज़िला प्रशासन, Bihar Police की नाकामी भी उतनी ही ज़िम्मेदार है, जिसने अब तक इन अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं की। अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ अगर समय पर कठोर कदम उठाए जाते, तो शायद आज यह निर्दोष जान न जाती। पीड़ित परिवार को इस मामले में न्याय मिलना चाहिए और दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

49
4930 views