logo

धूमधाम से भरा तेजा जी महाराज का मेला

धूमधाम से भरा तेजा जी महाराज का मेला


मांडलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में तेजाजी महाराज का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मांडलगढ़, खाचरोल, लाडपुरा मानपुरा गांव में आयोजित मेला तेजाजी महाराज के मेले में श्रृद्धा का सैलाब बना रहा। बालाजी के यहां पर तेजाजी महाराज का भव्य मेला आयोजित हुआ। इस अवसर पर तेजाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंडबाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों की तादाद में स्त्री पुरुषों की भीड़ रही। मेले में सांप के काटे हुए तथा काले गोरे गोयरों से पीड़ित लोगों ने उपचार कराया। वहीं श्रृद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ा कर मनौतियां मांगी।

27
2235 views