logo

भारत जोडो पार्टी

*आज कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद श्री नाजिम अली जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो पार्टी के उत्तराखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष समीर मलिक एवं उनकी टीम के साथ सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई, इस अवसर पर रहीश मियां, सना कुमारी, आयुषी शर्मा, खुसी पंजाबन, आलम साहब सतपाल कश्यप, सुधीर कुमार राजकुमार राठौर एवं रशीद जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया, राष्ट्रीय महासचिव जी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम पार्टी की एकजुटता, आपसी सौहार्द और संगठन की मज़बूती का प्रतीक है।*

22
1808 views